Application for Registration of B.A.M.S., B.U.M.S. & B.N.Y.S. (Step 1)
×
-स्थायी पंजीयन के सम्बन्ध में महत्त्वपूर्ण सूचना-
अन्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों से बी०ए०एम०एस०/बी०यू०एम०एस० पाठ्यक्रम उत्तीर्ण छात्रों द्वारा स्थायी पंजीयन आवेदन पत्र के साथ संलग्न प्रपत्रों के अतिरिक्त बी०ए०एम०एस०/बी०यू०एम०एस० अर्हता के अन्तिम वर्ष की अंकतालिका एवं विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत उपाधि प्रमाण पत्र की पृथक से दो छायाप्रतियाँ जमा की जायेगी ।
अन्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों से बी०ए०एम०एस०/बी०यू०एम०एस० परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों के अंकपत्र एवं स्थायी प्रमाण पत्र का सत्यापन सम्बन्धित विश्वविद्यालय एवं सम्बन्धित कालेज से पृथक-पृथक कराया जायेगा । विश्वविद्यालय एवं कालेज (दोनो जगह) से सत्यापन प्राप्त होने एवं अन्य राज्य परिषदों/काउन्सिल द्वारा निर्गत अनापत्ति प्रमाण पत्र के सत्यापन प्राप्त होने के उपरान्त ही पंजीयन की कार्यवाही की जायेगी ।
बी०एन०वाई०एस० पाठ्यकम उत्तीर्ण छात्रों द्वारा स्थायी पंजीयन आवेदन पत्र के साथ संलग्न प्रपत्रों के अतिरिक्त बी०एन०वाई०एस० अर्हता के अन्तिम वर्ष की अंकतालिका एवं विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत उपाधि प्रमाण पत्र की पृथक से दो छायाप्रतियाँ जमा की जायेगी ।
बी०एन०वाई०एस० परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों के अंकपत्र एवं स्थायी प्रमाण पत्र का सत्यापन सम्बन्धित विश्वविद्यालय एवं सम्बन्धित कालेज से पृथक-पृथक कराया जायेगा । विश्वविद्यालय एवं कालेज (दोनो जगह) से सत्यापन प्राप्त होने एवं अन्य राज्य परिषदों/काउन्सिल द्वारा निर्गत अनापत्ति प्रमाण पत्र के सत्यापन प्राप्त होने के उपरान्त ही पंजीयन की कार्यवाही की जायेगी ।
अन्य प्रदेश के राज्य परिषदों/काउन्सिल द्वारा निर्गत प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन की एन०ओ०सी० मान्य नही होगी। स्थायी पंजीयन की एन०ओ०सी० जमा करना अनिवार्य है।
किसी भी चिकित्सक को उनका स्थायी पंजीयन प्रमाण पत्र हस्तगत नही कराया जायेगा । स्थायी पंजीयन प्रमाण पत्र चिकित्सक द्वारा उल्लिखित चिकित्साभ्यास के पते पर पंजीकृत डाक से प्रेषित किया जायेगा ।
If you accept the Terms and Conditions then click on the checkbox.